क्रान्तिकारी कम्युनिष्ट आन्दोलनका अथकयोध्दा के.एन.रामचन्द्रन

bimbonline बिम्ब अनलाइन
२०७९ असोज १५ ०८:११ बजे
के.एन.रामचँद्रन महासचिवको हैसितले अन्तिम भाषण गर्दै

 काठमाडौं । कॉमरेड के एन रामचंद्रन पिछ्ले 50 सालों से कम्युनिस्ट क्रांतिकारी आंदोलन के एक महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। चारु मजूमदार की जिस दिन शहादत हुई , उसी दिन कॉमरेड के एन ने अपने जॉब से स्तीफा दिया और क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ गए। आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और वो 2 साल जेल में रहे ।

बाहर आकर पार्टी बनानी शुरू की जो पहले CPI(ML)Red Flag और बाद में CPI(ML)Red star कहलाई। क्रांतिकारी आंदोलन के सभी नेताओं से कॉमरेड की चर्चाएं रही हैं नक्सलबाड़ी आंदोलन के नेता कानू सान्याल की पार्टी का हमारी पार्टी से विलय हुआ , लेकिन बाद में वे अलग हो गए। कॉमरेड हमेशा से हमारे नेता रहे , देश भर में घूम घूम कर पार्टी बनाई। देश के 16 राज्यों में आज हमारी पार्टी है तो वो उनके भयंकर परिश्रम और जुझारू संघर्ष की वजह से ही है। आज उन्होंने महा सचिव पद से स्तीफा दे दिया और पद मुक्त हो गए ।आज उन्होंने महा सचिव के तौर पर अपना आखरी भाषण दिया । लेकिन कॉमरेड का कहना है वो जब तक जीवित हैं तब तक कम्युनिस्ट के तौर पर सक्रिय रहेंगे और फिलहाल केंद्रीय कमेटी में रहेंगे। इनसे ज़्यादा कर्मठ, जुझारू , समर्पित, कभी हार न मानने वाला , निडर मार्क्सवादी मैंने जीवन में नहीं देखा । 85 साल की उम्र में हर मिनट सिर्फ क्रांति के बारे में सोचने और बिना रुके काम करने वाले इनके जैसे किसी और व्यक्ति के बारे मैंने तो न देखा है न सुना है। हम खुशनसीब हैं कि कॉमरेड के साथ हम लोग काम कर पा रहे हैं। मार्क्सवाद लेनिनवाद को भारत में लागू करने की समझ कॉमरेड के एन के जीतनी बहुत ही कम लोगों के पास रही है ।

अगर हम इनकी तरह बन सकें और इनकी तरह काम कर सकें तो जीवन सफल हो जाएगाकॉमरेड के एन के भारत के कम्युनिस्ट आंदोलन में किये गए महान योगदान को हम सलाम करते हैं । आशा है हम इसी तरह उनसे सीखते रहेंगे और वो हमें दिशा दिखाते रहेंगे। कॉमरेड के एन को लाल सलाम ! Ritansh Azadको फेसवुकवाल बाट

२०७९ असोज १५ ०८:११ बजे

प्रतिक्रिया